Gold Silver rate in Bullion Market: दिल्ली सर्राफा बाजार में पहली बार चांदी ₹2 लाख के पार, एक दिन में ₹7,300 की जबरदस्त छलांग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:12 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग से चांदी की कीमत में बुधवार को 7,300 रुपए का उछाल आया और राष्ट्रीय राजधानी में यह पहली बार दो लाख रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी का भाव बुधवार को 2,05,800 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। मंगलवार को इसका बंद भाव 1,98,500 रुपए प्रति किलोग्राम था।
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए चढ़कर 1,36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गईं जबकि मंगलवार को यह 1,35,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत 18.59 अमेरिकी डॉलर यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 4,321.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा, हाजिर चांदी ने विदेशी बाजार में पहली बार 66 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया। चांदी की कीमत में 2.77 अमेरिकी डॉलर यानी 4.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 66.52 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
