एयलाइंस कंपनियों को झटका, ATF के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, महंगा हो सकता है हवाई सफर

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 11:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः फेस्टिव सीजन से पहले एयरलाइंस कंपनी को बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 14 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है। इसके दाम दिसंबर 2022 के बाद से हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ के दाम 1.12 लाख रुपए से ज्यादा हो गए हैं। पिछले दो महीने से अब तक 24 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में ATF की कीमतें बढ़ जाने से इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ सकता है। त्योहारी सीजन में हवाई सफर महंगा हो सकता है। ये लगातार तीसरा महीना है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एटीएफ के दाम में इजाफा किया है। 

कितने बढ़ गए ATF के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 20,295.2 रुपए प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं और इसके दाम 1.12 लाख रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। दिल्ली में हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के रेट बढ़कर 1,12,419.33 रुपए प्रति किलोलीटर तक जा चुके हैं। वहीं, कोलकाता में 121063.83 रुपए प्रति किलो लीटर, मुंबई में 105222.13 रुपए किलो लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में 116581.77 रुपए प्रति किलो लीटर है।

अगस्त में भी बढ़ी थी कीमत

1 अगस्त को जेट फ्यूल की कीमतों में 8.5 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में अगस्त में एटीएफ की कीमत 98,508.26 रुपए प्रत‍ि कि लोलीटर थी। वहीं, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपए प्रत‍िलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपए प्रत‍ि लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपए प्रत‍ि लीटर थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News