MRF का जबरदस्त तिमाही प्रदर्शन, मुनाफा 29% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टायर निर्माता कंपनी MRF लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29% की वार्षिक वृद्धि के साथ ₹512.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹396.11 करोड़ था।

तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11.4% बढ़कर ₹7074.82 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹6349.36 करोड़ था। कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर ₹6526.87 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹5915.83 करोड़ था।

पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा घटा, लेकिन राजस्व में वृद्धि

हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर ₹1869.29 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹2081.23 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर ₹28153.18 करोड़ पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह ₹25169.21 करोड़ था।

शेयरधारकों के लिए बड़ा बोनस– रिकॉर्ड डिविडेंड

MRF के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹229 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले कंपनी दो बार ₹3-3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। इस प्रकार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल डिविडेंड ₹235 प्रति शेयर हो गया है। MRF के एक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

पिछले वित्त वर्ष (FY24) में कंपनी ने ₹194 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और दो बार ₹3-3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News