₹3 वाला शेयर ₹2198 पर पहुंचा, निवेशकों पर हुई पैसों की बरसात, जानें किस स्टॉक ने किया यह कमाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी और वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) एक दशक में पहली बार निगेटिव रिटर्न की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं, पिछले एक साल में कम से कम 200 छोटी कंपनियों के पेनी शेयरों ने 300% से लेकर 72,460% तक का शानदार उछाल दर्ज किया है। यह दर्शाता है कि हाल के बाजार उतार-चढ़ाव के बावजूद, निवेशक छोटी कंपनियों में रुचि दिखा रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि इन कंपनियों में से 99 की वित्त वर्ष 2024 में नेट सेल ₹10 करोड़ से भी कम रही, जो उनकी कुल मार्केट वैल्यू के मुकाबले बेहद कम है। यह इस बात का संकेत है कि निवेशकों की दिलचस्पी और इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में असमानता देखी जा रही है, जिससे शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स की लोकप्रियता बढ़ रही है।

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन पहले नंबर पर है। इसके शेयर की कीमत पिछले साल दिसंबर में ₹3 थी जो इस साल 10 दिसंबर को ₹2,198 पहुंच गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टर्नओवर ₹3 करोड़ था और इस दौरान उसे ₹21 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी का मार्केट कैप ₹4,600 करोड़ रहा। शेयर कैपिटल में कमी के बाद इस शेयर को 2 अप्रैल, 2024 को ₹41 के भाव पर रीलिस्ट किया गया था। इस शेयर ने  पिछले एक साल में 72,460% का रिटर्न दिया है।

1,000% से अधिक रिटर्न

इसी तरह, ₹6.43 करोड़ का कारोबार और ₹63 लाख का मुनाफा कमाने वाली पावर ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी Marsons ने पिछले एक साल में 4,478% रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप ₹3,765 करोड़ है। ₹60 लाख के कारोबार वाली आयुष फूड एंड हर्ब्स के शेयरों में पिछले एक साल में 4,155% की बढ़त हासिल की जिससे इसका मार्केट कैप ₹671 करोड़ हो गया। ये उन 36 कंपनियों के शेयर हैं जिनकी नेट सेल ₹10 करोड़ से कम है और पिछले साल में उन्होंने 1,000% से अधिक रिटर्न दिया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने कहा कि स्मॉल-कैप स्टॉक्स में तेजी उसी तरह की स्थिति है जैसे ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस से पहले 2007 के रिटेल में दिखा था। कई एसएमई और स्मॉल कैप के शेयरों में भारी तेजी आई है जबकि उनके बिजनस फंडामेंटल्स में कोई बड़ा सुधार नहीं देखा गया है। हिंदुस्तान अप्लायंसेज, वैंटेज नॉलेज एकेडमी, बिट्स, ऐस इंजीटेक, ओसवाल यार्न्स, एपिक एनर्जी, आईएमईसी सर्विसेज, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), अहमदाबाद स्टीलक्राफ्ट और Tahmar Enterprises के शेयरों में भी पिछले एक साल में 1,000% तक की तेजी आई है।

10 करोड़ से कम रेवेन्यू

इन सभी कंपनियों का वित्त वर्ष 2024 में राजस्व ₹10 करोड़ से कम था। सोमवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स की ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया था। इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 10,000% से अधिक की उछाल आई है। सेबी की जांच में पाया गया कि कंपनी ने अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में वास्तविक स्थिति को गलत तरीके से पेश किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News