Pharma Stock: अमेरिका से झटका, लुढ़क गए इस फार्मा कंपनी के शेयर, निवेशक सतर्क
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 02:55 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुरुआती गिरावट से उबरते हुए ग्रीन जोन में पहुंच गए लेकिन फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयर दबाव में रहे। निचले स्तरों पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाया। अमेरिकी दवा नियामक FDA की ओर से कंपनी की अमेरिका स्थित बास्का फैसिलिटी को लेकर OAI (Official Action Indicated) जारी किए जाने के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ गई।
इसका असर सन फार्मा के शेयरों पर साफ दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.11% गिरकर ₹1,739.30 पर बंद हुआ, जबकि इंट्रा-डे कारोबार में यह 3.25% टूटकर ₹1,736.80 के स्तर तक आ गया।
Sun Pharma पर कितना होगा असर?
अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर FDA ने 8 से 19 सितंबर के बीच सन फार्मा की बास्का फैसिलिटी का निरीक्षण किया था, जिसके बाद इस यूनिट को OAI कैटेगरी में रखा गया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस फैसिलिटी से अमेरिकी बाजार के लिए मंजूर उत्पादों का निर्माण और सप्लाई फिलहाल सामान्य रूप से जारी है।
एनालिस्ट्स के मुताबिक बास्का यूनिट नए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक्स के लिहाज से कंपनी के लिए अहम है। हालांकि OAI में जाने के बाद जेनेरिक बिजनेस से किसी बड़े पॉजिटिव सरप्राइज की उम्मीद फिलहाल कम हो सकती है। इसके बावजूद जानकारों का कहना है कि मौजूदा अनुमानों पर इसका कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि नए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक्स को अभी फाइनेंशियल एस्टिमेट्स में शामिल नहीं किया गया है।
कंपनी का कहना है कि भारत में उसका कारोबार मजबूत बना रहेगा। सन फार्मा की CFO जयश्री सतगोपान ने हाल ही में कहा था कि कंपनी अहम थेरेपीज और ब्रांड बिल्डिंग पर ज्यादा फोकस कर रही है। बढ़ती डॉक्टर्स और सेल्स टीम से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने बताया कि R&D पर खर्च तय टारगेट रेंज में रहेगा, जबकि मार्जिन गाइडेंस सेल्स के करीब 6% के निचले स्तर पर रह सकता है। साथ ही क्लीनिकल ट्रायल तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं।
