बदलेगी Share Market Timing, अब 24 घंटे होगी ट्रेडिंग!

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े एक्सचेंज ऑपरेटर Nasdaq Inc. ने अपने इक्विटी एक्सचेंज पर सप्ताह में पांच दिन, 24 घंटे ट्रेडिंग शुरू करने की योजना बनाई है। यह फैसला अमेरिकी शेयर बाजार की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए लिया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को अधिक अवसर मिलेंगे।

Nasdaq के प्रेसिडेंट तल कोहेन के मुताबिक, नियामकीय मंजूरी और इंडस्ट्री के अन्य भागीदारों के साथ तालमेल के बाद, यह सुविधा 2026 की दूसरी छमाही तक शुरू हो सकती है। कोहेन ने इस योजना की जानकारी LinkedIn पोस्ट के जरिए साझा की।

Nasdaq की नई रणनीति और प्रतिस्पर्धा

Nasdaq अपने प्रतिद्वंद्वी Cboe Global Markets और Intercontinental Exchange (NYSE के ऑपरेटर) के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्सटेंडेड ट्रेडिंग लॉन्च कर रहा है। Running Point Capital Advisors के पार्टनर और CIO माइकल एश्ले शुलमैन के अनुसार, सिक्योरिटीज इंफॉर्मेशन प्रोसेसर को 24x7 ट्रेडिंग के लिए अपडेट किए जाने के बाद रेगुलेटरी मंजूरी मिलने की संभावना है।

शुरुआत में, Nasdaq कुछ बड़े मार्केट-कैप स्टॉक्स पर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग की टेस्टिंग कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्सचेंज इस सुविधा के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है या नहीं। Nasdaq ने अपनी योजना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह जल्द ही अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से अप्रूवल के लिए आवेदन करेगा।

बाजार पर संभावित प्रभाव

एनालिस्ट्स का मानना है कि इस कदम से:

  • वैश्विक निवेशकों को अधिक अवसर मिलेंगे
  • मार्केट लिक्विडिटी बेहतर होगी
  • Nasdaq का ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ सकता है

Nasdaq के अधिकारी कोहेन ने कहा, "हम बाजार को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। अब समय आ गया है कि निवेशकों की पहुंच बढ़ाई जाए और अमेरिकी इक्विटी मार्केट को नए सिरे से परिभाषित किया जाए।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News