क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, 24 घंटे में डूबे ₹11000000000000, 86,000 डॉलर से नीचे आई Bitcoin
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 11:10 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः Crypto Market Crash मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। बिटकॉइन समेत लगभग सभी प्रमुख डिजिटल करेंसी में 24 घंटे के भीतर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के चलते ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के स्तर से नीचे फिसलकर 2.93 ट्रिलियन डॉलर रह गया।
सोमवार सुबह 8:30 बजे जहां कुल मार्केट कैप 3.05 ट्रिलियन डॉलर था, वहीं मंगलवार सुबह तक इसमें करीब 0.12 ट्रिलियन डॉलर यानी लगभग 11 लाख करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट आ गई। बीते दो हफ्तों में यह क्रिप्टो बाजार की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: FII निकासी और वैश्विक सुस्ती से बाजार लाल, Sensex-Nifty फिसले
बिटकॉइन 4.5% फिसला
बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटे में 4.47 फीसदी टूटकर करीब 85,700 डॉलर पर आ गई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि अक्टूबर में बिटकॉइन 1.25 लाख डॉलर के आसपास पहुंच गया था, जहां से अब तक इसमें तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है।
बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी दबाव में
- इथेरियम 4% से ज्यादा टूटकर 3,000 डॉलर से नीचे आ गया
- रिपल 6% से अधिक गिरकर 2 डॉलर के नीचे फिसला
- हाइपरलिक्विड क्रिप्टो 8% से ज्यादा गिरकर 1.50 डॉलर के करीब पहुंच गया
- पाई नेटवर्क में भी करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई
इस तेज गिरावट के चलते क्रिप्टो का फियर एंड ग्रीड इंडेक्स गिरकर 21 पर पहुंच गया है, जो निवेशकों में बढ़ते डर का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Imports: महंगे सोने से दूरी, चांदी की मांग ने पकड़ी रफ्तार, आयात आंकड़ों में बड़ा फर्क
क्यों टूटा क्रिप्टो बाजार?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक क्रिप्टो में यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती, बढ़ते लिक्विडेशन और मुनाफावसूली से जुड़ी है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता का असर भी क्रिप्टो बाजार पर पड़ता दिख रहा है।
