Share makret: सेंसेक्स 280 अंक ऊपर, निफ्टी 10825 के आसपास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। लेकिन अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है।  इन ग्लोबल संकोतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी का शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। आज के कारोबार में आईटी और फर्टिलाइजर शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15182 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 280 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 36130 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 85 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 10825 के आसपास कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News