Samsung ने दिखाया जलवा, Xiaomi को पछाड़ बनी भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली कंपनी

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि भारतीय बाजार में आखिर किस कंपनी के Smartphones को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं यानी किस कंपनी के मोबाइल्स की डिमांड ज्यादा है। अब तक स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनी Xiaomi का दबदबा था लेकिन अब साउथ कोरिया की हैंडसेट कंपनी Samsung ने शाओमी को पछाड़ भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली कंपनी बन गई है।

ऐसा नहीं है कि पहले स्थान से उतरने के बाद Xiaomi अब दूसरे पायदान पर आ गई है, दूसरे पायदान पर सैमसंग के बाद Vivo है। जी हां, सैमसंग के बाद ग्राहक जिस कंपनी के स्मार्टफोन्स को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं वो हैं वीवो मोबाइल फोन्स।
 
Canalys द्वारा जारी पिछले साल की चौथी तिमाही का डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि 2017 की तीसरी तिमाही के बाद अब सैमसंग एक बार फिर से पहले पायदान पर आ गई है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि लगभग 20 तिमाहियों के बाद शाओमी की 2022 की चौथी तिमाही में पकड़ थोड़ी कमजोर पड़ गई और अब कंपनी ने सबसे ज्यादा फोन की बिक्री करने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Xiaomi से आगे निकल गई ये चीनी कंपनी

जैसा कि रिपोर्ट से पता चला है कि साउथ कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung पहले पायदान पर है तो वहीं, शाओमी ने दूसरे पायदान से लुढ़क कर तीसरे पायदान पर तो पहुंच गई लेकिन शाओमी को दूसरे पायदान से धकेलने वाली कंपनी का नाम है वीवो। आइए आप लोगों  पहले, दूसरे और तीसरे पायदान के अलावा बताते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने के मामले में टॉप 5 हैंडसेट कंपनियां कौन सी हैं।

Top 5 Smartphones Brands
Samsung
Vivo
Xiaomi
Oppo
Realme

Xiaomi ने 2023 का आगाज होते ही अपनी नई Redmi Note 12 Series को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है और कंपनी आने वाले कुछ महीनों में कई नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या इस साल लॉन्च होने वाले शाओमी प्रोडक्ट्स क्या कंपनी की पॉजिशन में सुधार करने में मदद कर पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News