Infosys में फिर छंटनी का दौर, 195 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस में छंटनी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में कंपनी ने असेसमेंट टेस्ट में असफल रहे 195 ट्रेनी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले भी कंपनी इसी आधार पर सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल चुकी है, जिससे कुल संख्या अब 800 से पार पहुंच चुकी है।

आपको बता दें इससे पहले Infosys ने फरवरी 2025 में असेसमेंट टेस्ट में फेल होने वाले 320 ट्रेनी को बाहर किया था। वहीं कंपनी ने इस महीने अप्रैल की शुरुआत में भी असेसमेंट टेस्ट में फेल होने पर 240 ट्रेनी को पहले ही निकाल चुकी है। अब एक बार और Infosys ने 195 ट्रेनी प्रोफेशनल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

15,000 ट्रेनी किए थे हायर

इन्फोसिस ने बीते फाइनेंशियल ईयर में कुल 15000 ट्रेनी को काम पर रखा था। आपको बता दें इन ट्रेनीज को कंपनी ने 2022 में कैंपस सिलेक्शन में सिलेक्ट किया था लेकिन 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इन्फोसिस ने इन्हें अपने यहां ट्रेनी के तौर पर नियुक्ति दी थी।

इन्फोसिस चलाता है ट्रेनिंग कोर्स

इन्फोसिस ने NIIT और UpGrad के सहयोग से अपने ट्रेनी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं। अब तक लगभग 250 ट्रेनी इन प्लेटफॉर्म्स से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 150 से अधिक ट्रेनी आउटप्लेसमेंट के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। हालांकि, इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रेनी फाइनल असेसमेंट पास करने में असफल रहे हैं।

कंपनी की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि तैयारी के लिए पर्याप्त संसाधन, डाउट-क्लियरिंग सेशन, मॉक टेस्ट और तीन प्रयासों के बावजूद कई ट्रेनी 'जेनेरिक फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम' के आवश्यक मानदंडों को पूरा नहीं कर सके हैं।

ट्रेनी कर्मचारियों को सहयोग के रूप में कंपनी एक महीने का वेतन, आउटप्लेसमेंट सेवाएं, BPM इंडस्ट्री के लिए एक माह का विशेष कार्यक्रम या आईटी सेक्टर में फिर से प्रवेश के लिए 12 से 24 सप्ताह की ट्रेनिंग विकल्प के रूप में उपलब्ध करा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News