विदेशी निवेशकों की वापसी ने शेयर बाजार में जोश, मार्केट कैप 467 लाख करोड़ रुपए के पार
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी निवेशकों की वापसी, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीद और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की संभावनाओं से भारतीय शेयर बाजार में फिर जोश लौट आया है। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 467 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया, जो पिछले साल के रिकॉर्ड हाई से केवल 2.3% नीचे है।
आज सुबह 11:30 बजे सेंसेक्स 0.80% बढ़कर 84,125 पर और निफ्टी50 180 अंकों की बढ़त के साथ 25,770 रुपए पर कारोबार कर रहा था। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में ही मार्केट कैप में करीब 16 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
मार्केट कैप में यह वृद्धि केवल कुछ चुनिंदा शेयरों में बढत की वजह से नहीं आई है, बल्कि बड़े-छोटे सभी शेयरों ने इसमें योगदान दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ने चार महीने के उच्च स्तर को छू लिया है।
सभी सेक्टर्स में तेजी
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 3.66% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1% बढ़े।
- रियल्टी, आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी रियल्टी 7%, निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी 5.1% बढ़े। निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल क्रमशः 3% और 2.5% चढ़े।
बाजार में लौटे विदेशी निवेशक
- विदेशी निवेशकों (FIIs) ने पिछले आठ में से छह सत्रों में 4,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की।
- घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 18,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किया।
विश्लेषकों का कहना है कि फिलहाल बाजार में तेजी का मूड कायम है लेकिन ओवरबॉट स्थिति के चलते कुछ समय के लिए रेंज-बाउंड ट्रेडिंग संभव है। सेंसेक्स के सपोर्ट लेवल 25,500–25,400 और निफ्टी के 83,200–82,900 हैं, जबकि रेसिस्टेंस क्रमशः 84,000 और 25,800 के आसपास है।