आवासीय रियल एस्टेट बाजार ने रिकॉर्ड बनाया, वित्त वर्ष 23 में बिक्री में 48% की वृद्धि: एनारॉक

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 02:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सात प्रमुख शहरों में 2022-23 में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर करीब 3.47 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। 2021-22 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 2,34,850 करोड़ रुपए रही थी। रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि मकानों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संख्या के लिहाज से देखें तो बिक्री 2021-22 के 2,77,783 मकानों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। यह आंकड़ा रियल एस्टेट क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन के आंकड़ों पर आधारित है।

दिल्ली-एनसीआर में 42% तेजी

शहर  बिक्री (करोड़ में) उछाल
पुणे 33,730  77 फीसदी
हैदराबाद   34,820 50 फीसदी
बेंगलुरु 38,870   49 फीसदी
मुंबई महानगर 1,67,210   46 फीसदी
दिल्ली-एनसीआर   50,620  42 फीसदी
कोलकाता 10,660 38 फीसदी
चेन्नई  11,050 24 फीसदी

 

निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है घरेलू रियल्टी बाजार

एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, भारत का आवासीय रियल एस्टेट उद्योग निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है और अभूतपूर्व मानक तय कर रहा है। मजबूत मांग को देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी बिक्री बेहतर बनी रहेगी। 

बाजार में लौट रहे हैं निवेशक

लग्जरी रियल्टी फर्म कृसुमी कॉरपोरेशन के एमडी मोहित जैन ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में हाल के वर्षों में परिवर्तन आया है। यह अधिक परिपक्व और मौलिक रूप से मजबूत हो गया है। अंतिम उपयोगकर्ताओं से महत्वपूर्ण मांग होने की वजह से निवेशक भी अब आवासीय बाजार में लौट रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News