Gold Price Fall: राहत! सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए सबसे बड़ा कारण

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 1.05 फीसदी लुढ़क कर 1,22,150 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1.00 फीसदी टूटी, ये 1,46,000 रुपए प्रति किग्रा पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड तनाव में कमी आने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड से दूरी बनाई। अब बाजार की नजरें इस हफ्ते होने वाली प्रमुख केंद्रीय बैंक बैठकों पर टिकी हैं, जहां मौद्रिक नीति से जुड़े अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।

गोल्ड प्राइस अपडेट

स्पॉट गोल्ड 0.7% गिरकर 4,082.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1% फिसलकर 4,095.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी बीच, अमेरिकी डॉलर जापानी येन के मुकाबले दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

फेड रेट कट की उम्मीदें

फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की संभावना जताई जा रही है। हालिया कमजोर महंगाई रिपोर्ट ने इस उम्मीद को और पुख्ता किया है। निवेशकों की नजर अब फेड चेयर जेरोम पॉवेल के अगले बयानों पर टिकी है।

ETF होल्डिंग्स में कमी

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-समर्थित ETF, SPDR Gold Trust की होल्डिंग्स 0.52% घटकर 1,046.93 मीट्रिक टन पर आ गई हैं। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3% गिरी, प्लेटिनम 0.1% बढ़ा और पैलेडियम 0.2% नीचे रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि अगर केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीतियों में नरमी जारी रखते हैं, तो सोने की दीर्घकालिक तेजी की संभावना अब भी बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News