Gold Jewelry खरीदने वालों को राहत! सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (8 सितंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। MCX पर आज सोने की कीमत 0.51 फीसदी गिरकर 1,07,175 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत 0.72 फीसदी लुढ़क कर 1,23,799 रुपए प्रति किग्रा पर है।
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 900 रुपए बढ़कर रिकॉर्ड स्तर के करीब 1,06,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपए फिसलकर 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा 16-17 सितंबर को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती का विकल्प चुनने की संभावना के बीच तेजी को गति मिल रही है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 900 रुपए बढ़कर 1,06,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया, जबकि पिछला बंद भाव 1,05,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सरार्फा संघ के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका में ब्याज दरों में कमी और सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने की उम्मीदों के चलते, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी आई...।''