Reliance Jio ने पूरे किए चार साल, शानदार सफर के लिए गूगल, फेसबुक-माइक्रोसॉफ्ट के सीएओ ने दिया खास संदेश
punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को बाजार में आए हुए चार साल पूरे हो गए हैं। टेलीकॉम सेक्टर में जब कंपनी ने दस्तक दी थी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि कंपनी कुछ सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदलकर रख देगी। कंपनी की इस बड़ी उपलब्धी पर कई क्षेत्रों के दिग्गजों ने जियो को चार होने पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में से गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।
Mr Sundar Pichai, CEO, Google and Alphabet #OnJio
— Flame of Truth (@flameoftruth) September 5, 2020
As we complete 4 years #OnJio, we are delighted to be recognized by global business leaders along our journey! We thank you for your encouragement! @sundarpichai
#JioDigitalLife #JioTogether #WithLoveFromJio #DigitalIndia pic.twitter.com/yGepuvpgQI
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'आज भारत के लोगों को नई तकनीक के उनके देश में आने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। टेक्नोलॉजी पर एक पूरी नई पीढ़ी अब पहले यहां हो रही है। स्मार्टफोन और अफोर्डेबल इंटरनेट डेटा ने लाखों भारतीयों का ऑनलाइन आना संभव किया है। ऐसे में रिलायंस और जिओ इस संबंध में तारीफ के हकदार है।'
Mr Mark Zuckerberg, CEO, @Facebook #OnJio
— Flame of Truth (@flameoftruth) September 5, 2020
As we complete 4 years #OnJio, we are delighted to be recognized by global business leaders along our journey! We thank you for your encouragement!
#JioDigitalLife #JioTogether #WithLoveFromJio #DigitalIndia pic.twitter.com/m3grvsPpEz
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'भारत हमारे लिए खास स्थान रखता है। यह फेसबुक और व्हाट्सएप के सबसे बड़े समुदाय का घर है। साथी ही प्रतिभाशाली उद्यमियों का भी। महत्वपूर्ण डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को जियो जैसी कंपनी लीड कर रही है। जिसने पिछले Four सालों में लाखों भारतीयों को ऑनलाइन लाने में योगदान दिया है।'
Mr Satya Nadella, CEO, Microsoft #OnJio
— Flame of Truth (@flameoftruth) September 5, 2020
As we complete 4 years #OnJio, we are delighted to be recognized by global business leaders along our journey! We thank you for your encouragement! @satyanadella
#JioDigitalLife #JioTogether #WithLoveFromJio #DigitalIndia pic.twitter.com/q7C7cxMjLu
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट और जियो भारत में नए क्लाउड डेटा सेंटर लॉन्च करने के लिए भागीदार होंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जियो ग्राहक अपनी डिजिटल क्षमता के निर्माण के लिए आवश्यक टूल और प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सके।'