Reliance Jio ने पूरे किए चार साल, शानदार सफर के लिए गूगल, फेसबुक-माइक्रोसॉफ्ट के सीएओ ने दिया खास संदेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को बाजार में आए हुए चार साल पूरे हो गए हैं। टेलीकॉम सेक्टर में जब कंपनी ने दस्तक दी थी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि कंपनी कुछ सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदलकर रख देगी। कंपनी की इस बड़ी उपलब्धी पर कई क्षेत्रों के दिग्गजों ने जियो को चार होने पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में से गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

 


गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'आज भारत के लोगों को नई तकनीक के उनके देश में आने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। टेक्नोलॉजी पर एक पूरी नई पीढ़ी अब पहले यहां हो रही है। स्मार्टफोन और अफोर्डेबल इंटरनेट डेटा ने लाखों भारतीयों का ऑनलाइन आना संभव किया है। ऐसे में रिलायंस और जिओ इस संबंध में तारीफ के हकदार है।'


फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'भारत हमारे लिए खास स्थान रखता है। यह फेसबुक और व्हाट्सएप के सबसे बड़े समुदाय का घर है। साथी ही प्रतिभाशाली उद्यमियों का भी। महत्वपूर्ण डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को जियो जैसी कंपनी लीड कर रही है। जिसने पिछले Four सालों में लाखों भारतीयों को ऑनलाइन लाने में योगदान दिया है।'



माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट और जियो भारत में नए क्लाउड डेटा सेंटर लॉन्च करने के लिए भागीदार होंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जियो ग्राहक अपनी डिजिटल क्षमता के निर्माण के लिए आवश्यक टूल और प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सके।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News