Mutual Fund निवेशकों के लिए शानदार रहा मार्च, मिला बेहतर रिटर्न

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मार्च 2025 म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। देश के 298 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंड्स में से लगभग 38.64 फीसदी स्कीम्स ने अपने बेंचमार्क को पछाड़ते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में लार्ज कैप फंड्स ने सबसे मजबूत रिटर्न दिया और 71.88% लार्ज कैप स्कीम्स ने निफ्टी 50 टीआरआई को मात दी।

मिडकैप और लार्ज-मिडकैप फंड्स ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। 58.06% लार्ज और मिडकैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप फंड्स में भी 51.72% स्कीम्स ने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया।

हालांकि, मार्च में स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन कमजोर रहा। केवल 10% स्मॉल कैप स्कीम्स ही अपने बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई को पछाड़ पाईं, जबकि फरवरी में 79% स्मॉल कैप फंड्स ने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया था।

AUM में जोरदार उछाल

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के प्रबंधनाधीन संपत्ति (AUM) में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। फरवरी में जहां कुल AUM 23.12 लाख करोड़ रुपए थी, वहीं मार्च में यह 7.68% बढ़कर 24.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को छोड़कर लगभग सभी कैटेगरीज में तेजी देखी गई।

अन्य फंड कैटेगरीज का प्रदर्शन

फ्लेक्सी कैप फंड्स, फोकस्ड फंड्स और वैल्यू/कॉन्ट्रा/डिविडेंड यील्ड फंड्स ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। इन कैटेगरीज में 27% से 37% स्कीम्स ने अपने बेंचमार्क से अधिक रिटर्न दिया।

फरवरी बनाम मार्च

फरवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर था, जब 294 फंड्स में से 54.08% स्कीम्स ने अपने बेंचमार्क को पछाड़ा था। खासकर स्मॉल कैप फंड्स ने फरवरी में बेजोड़ प्रदर्शन किया था, जिसे मार्च में दोहराया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News