रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, 9 लाख करोड़ मार्केट वैल्यू के साथ बनी देश की नंबर 1 कंपनी

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 12:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की दिग्‍गज कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने शुक्रवार को नया इतिहास रचा। RIL देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा है। शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जब रिलायंस के शेयर 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,428 रुपए पर कारोबार कर रहे थे तो इसका मार्केट कैप 9.03 लाख करोड़ रुपए पहुंचा। इससे पहले, अगस्‍त में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए पहुंचा था।

PunjabKesari

आपको बता दें पिछले साल सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) को पीछे छोड़ते हुए RIL देश में सबसे अधिक आमदनी दर्ज करने वाली कंपनी भी बन गई है। पेट्रोलियम से लेकर, रीटेल और टेलीकॉम जैसे विभिन्न सेक्टर्स में फैली RIL ने वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं, आईओसी ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 6.17 लाख करोड़ रुपए का एकीकृत कारोबार किया। जबकि, RIL आईओसी से दो गुना लाभ कमाकर देश की सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली कंपनी भी है।

PunjabKesari

शुक्रवार यानी आज ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के दूसरी तिमाही के परिणाम आने वाले हैं। शेयर की कीमतों में उछाल से कंपनी ने यह नया मुकाम हासिल किया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि रिफाइनिंग मार्जिन सुधरने से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की कमाई सितंबर तिमाही में अच्‍छी रहेगी। 

PunjabKesari

TCS दूसरे स्थान पर 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ऐसी दूसरी कंपनी थी जिसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए पहुंचा था। हालांकि, शुक्रवार को टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इसका मार्केट कैपप 7.66 लाख करोड़ रुपए था। 

देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट यहां देखें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप - 9 लाख करोड़ रुपए
  • टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-7.67 लाख करोड़ रुपए
  • HDFC बैंक-मार्केट कैप-6.70 लाख करोड़ रुपए
  • HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) - मार्केट कैप-4.54 लाख करोड़ रुपए
  • HDFC लिमिटेड-मार्केट कैप-3.59 लाख करोड़ रुपए
  • इन्फोसिस-मार्केट कैप-3.27 लाख करोड़ रुपए
  • कोटक महिंद्रा बैंक-मार्केट कैप-3.06 लाख करोड़ रुपए
  • ITC (इंडियन टोबैको कंपनी)-मार्केट कैप-3.03 लाख करोड़ रुपए
  • ICICI बैंक- मार्केट कैप-2.82 लाख करोड़ रुपए
  • बजाज फाइनेंस-मार्केट कैप-2.40 लाख करोड़ रुपए

रिलायंस के 5 रिकॉर्ड

  • अक्टूबर 2007- 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी
  • जुलाई 2018- 11 साल बाद फिर से 100 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया
  • अगस्त 2018- 8 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी
  • जनवरी 2019- 10,000 करोड़ रुपए के तिमाही मुनाफे वाली देश की पहली निजी कंपनी
  • अक्टूबर 2019- 9 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन वाली देश की पहली कंपनी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News