निवेशकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में रजिस्ट्री विभाग

Thursday, Jun 15, 2017 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्लैट खरीदने वाले पांच लाख खरीदारों को बड़ी राहत मिल सकती है। फ्लैट की रजिस्ट्री सुपर एरिया की बजाए कारपेट एरिया पर की जाएगी। अब कोई भी बिल्डर या एजेंट फ्लैट की बिक्री सिर्फ कारपेट एरिया पर ही कर सकेगा। अब तक जो फ्लैट निवेशकों ने सुपर एरिया के नाम पर खरीदे हैं, रजिस्ट्री विभाग उनकी रजिस्ट्री कारपेट एरिया पर करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग की तरफ से जल्द ही शासन को पत्र भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद फ्लैट की रजिस्ट्री सुपर एरिया के बजाए कारपेट एरिया के हिसाब से होगी। ऐसे में निवेशकों को स्टांप ड्यूटी के रूप में कम खर्च उठाना पड़ेगा।

कारपेट एरिया और सुपर एरिया में अंतर
अब तक किसी भी फ्लैट की बिक्री बिल्डरों द्वारा सुपर एरिया के हिसाब से की जाती है। सुपर एरिया में बालकनी, दरवाजे के बाहर सीढि़यों के पास खुले हिस्से को शामिल कर लिया जाता है। जबकि कारपेट एरिया में फ्लैट के अंदर एक दीवार से दूसरे दीवार के हिस्से को भी शामिल किया जाता है। किसी भी फ्लैट में कारपेट एरिया व सुपर एरिया में 250 वर्ग फिट से लेकर 500 वर्ग फिट का अंतर आता है। जिस समय फ्लैट की बिक्री कारपेट एरिया पर होगी, उस समय निवेशक को फ्लैट खरीदते समय सुपर एरिया का चार्ज नहीं देना होगा। वहीं कारपेट एरिया के हिसाब से रजिस्ट्री कराए जाने के समय स्टांप ड्यूटी में भी छूट मिलेगी। 

Advertising

Related News

खुशखबरी! सरकार का बड़ा ऐलान, तेल कंपनियों को दी बड़ी राहत

चेतावनी! नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

बाजार में जोरदार उछाल, इन शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों की भरी झोली

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद अहम खबर, NSE ने जारी किया Alert

Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, फिर भी निवेशकों को हुआ प्रॉफिट

Bajaj Housing Finance के आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल

अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर 8% उछला, टूट पड़े निवेशक

बाजार में गिरावट, इन शेयर ने निवेशकों के डुबोए 2.71 लाख करोड़

इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का शानदार मौका, स्पेशल डिस्काउंट देने की तैयारी में कंपनियां

बजाज हाउसिंग फाइनैंस IPO को रिकॉर्ड तोड़ निवेशक मांग, 3.2 लाख करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त