Why Gold Becoming Expensive: सोने की रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार, इन वजहों से छू रहा आसमान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 3,730 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जबकि भारत में यह 1,10,439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तेजी के पीछे घरेलू और वैश्विक, दोनों तरह के कई कारण हैं।
क्यों चढ़ रहा है सोना?
कमजोर रुपया और त्योहारों की डिमांड: रुपए की गिरावट से आयात महंगा हुआ है। साथ ही, त्योहार और शादी का सीजन मांग बढ़ा रहा है।
कमजोर डॉलर और घटती यील्ड: अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले ढाई महीने के निचले स्तर पर है और बॉन्ड यील्ड भी करीब 4% पर बनी हुई है।
फेड पॉलिसी की उम्मीदें: बाजार मान रहा है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा। ट्रंप ने भी फेड से बड़ी दर कटौती की मांग की है।
भू-राजनीतिक तनाव: इजरायल-गाजा संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध से निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।