वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी शेयर बजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 12:46 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह तेजी में रहने वाले शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय पटल पर होने वाली हलचल और कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1.68 फीसदी यानी 565.68 अंक की तेजी में 34,192.65 अंक पर और एनएसई का निफ्टी  1.44 फीसदी यानी 149 अंकों के उछाल के साथ 10,480.60 अंक पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान पांचों कारोबारी दिवस शेयर बाजार हरे निशान में रहा।

आगामी सप्ताह 19 अप्रैल को इंडसइंड बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के परिणाम जारी होने हैं। इसके अलावा वैश्विक परिरिपदृश्य पर जारी उथलपुथल भी शेयर बाजार पर हावी रहेगी। अमेरिका और चीन की तनातनी कम होने से आश्वस्त निवेशकों को अब सीरिया मसले को लेकर चिंता होने लगी है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैँ, जिसका जर्मनी ने समर्थन और रूस ने कड़ा विरोध किया है। सीरिया का यह मामला आगे क्या रूख लेगा, उसके अनुसार ही निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाएंगे।

कारोबार के पहले दिन सोमवार को अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सीडी,तेल एवं गैस और एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली के दम पर लगातार सैंसेक्स 161.57 अंक चढ़कर 33,653.61 अंक पर और निफ्टी 47.75 अंक की मजबूती के साथ 10,333.70 अंक पर बंद हुआ। 

मंगलवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एक्सिस बैंक के शेयरों मेें रही तेजी और धातु,रिएल्टी तथा बैंकिंग समूह में हुई लिवाली के दम पर सैंसेक्स 91.71 अंक की तेजी में 33,880.25 अंक पर और निफ्टी 22.90 अंक की तेजी में 10,402.25 अंक पर बंद हुआ। 

एक्सिस बैंक की मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा का कार्यकाल 3 साल पहले ही दिसंबर 2018 में खत्म किए जाने की खबरों से बैंक के शेयरों में सर्वाधिक 5.43 प्रतिशत का उछाल रहा। उधर विदेशी बाजारों में भी माहौल सकारात्मक रहा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कार सहित कई उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती की बात की जिससे एशियाई बाजारों में बढ़त रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News