Major Crash in Silver: चांदी खरीदने से पहले रुकिए! आधी रह जाएंगी कीमतें, गिरावट के पीछे ये दो बड़े कारण

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 02:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः MCX पर सोने-चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत में करीब 9,000 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जबकि सोना 1,370 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।

अगर आप चांदी खरीदने का सही मौका तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। सिल्वर 80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर टिक नहीं पाई है, जिससे आगे और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। बड़े निवेश बैंक TD Securities ने साफ चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में चांदी में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।

TD Securities के सीनियर कमोडिटी स्ट्रैटेजिस्ट डैनियल घाली ने मार्च सिल्वर फ्यूचर्स में 78 डॉलर प्रति औंस पर शॉर्ट पोज़िशन ली है और इसका टारगेट 40 डॉलर प्रति औंस रखा है। इसका मतलब है कि बैंक को अगले करीब तीन महीनों में चांदी की कीमत लगभग आधी होने की संभावना दिख रही है।

पिछले कुछ महीनों में चांदी 84 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी लेकिन अब वह तेजी टूटती नजर आ रही है। ऐसे में चांदी खरीदने की सोच रहे निवेशकों के लिए यह संभावित रूप से बड़ा मौका बन सकता है, हालांकि जोखिम भी बना हुआ है।

गिरावट के पीछे दो बड़े कारण....

पहला, इंडेक्स रिबैलेंसिंग के चलते अगले दो हफ्तों में Comex सिल्वर मार्केट का करीब 13% ओपन इंटरेस्ट बिक सकता है, जिससे कीमतों पर भारी दबाव पड़ सकता है।

दूसरा, अमेरिका में चांदी पर संभावित टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता की वजह से बड़ी मात्रा में चांदी वहीं अटकी हुई है। TD Securities को उम्मीद है कि टैरिफ नहीं लगाए जाएंगे और जैसे ही स्थिति साफ होगी, चांदी की सप्लाई ग्लोबल मार्केट में लौट सकती है, जिससे दाम और नीचे आ सकते हैं।

रिटेल निवेशकों के लिए सलाह...

अगर आप निवेश के लिए चांदी खरीदना चाहते हैं, तो जल्दबाज़ी से बचें। बाजार इस समय बेहद वोलाटाइल है और कीमतें घंटे-घंटे बदल रही हैं। बैंक खुद बड़ी गिरावट की बात कर रहा है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना समझदारी हो सकता है।

हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि TD Securities ने इससे पहले अक्टूबर में भी चांदी में शॉर्ट पोज़िशन ली थी लेकिन तब कीमतें ऊपर चली गईं और बैंक को करीब 2.4 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। इसलिए सिर्फ एक रिपोर्ट के आधार पर निवेश का पूरा फैसला लेना सही नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News