PNB हाऊसिंग फाइनैंस IPO के लिए तैयार

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः पी.एन.बी. हाऊसिंग ने हाल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.आे.) के जरिए 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है और इसने अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार का लक्ष्य रखा है ताकि दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों से बढ़ती जोरदार मांग को पूरा किया जा सके। यह बात कम्पनी के शीर्ष कार्यकारी ने कही।  

 

पी.एन.बी. हाऊसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम पूरे देश में अपना प्रसार करना चाहते हैं। फिलहाल हमारी 28 स्थानों पर 48 शाखाएं हैं। कम से कम 60 एेसे और स्थान हैं जहां जनसंख्या 80-90 लाख से अधिक है। हमारा लक्ष्य वहां तक पहुंचने का है।’’ आई.पी.आे. के संबंध में गुप्ता ने कहा कि यह अक्तूबर या इसके बाद बाजार आ सकता है और वृद्धि के लिए हमें पूंजी की बेहद जरूरत है।   उन्होंने कहा, ‘‘हमने आई.पी.आे. के लिए विवरण का मसौदा (डी.आर.एच.पी.) सौंपा है और हमें उम्मीद है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में पहले स्तर की जानकारियां मांगी जाएंगी। मेरा मानना है कि अगस्त के आखिर तक हमारे पास आई.पी.आे. कार्ड होना चाहिए और हम सितंबर-अक्तूबर में रोड शो आदि शुरू कर देंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमें पूंजी की बेहद जरूरत है। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमें जल्द से जल्द आई.पी.आे. के जरिए पूंजी मिले। मुख्य तौर पर बैंकिंग, वित्त, सेवा और बीमा (बी.एफ.एस.आई.) में मूल्यांकन के मौद्रिकरण का यही तरीका है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News