अगले हफ्ते 8 IPO में पैसा लगाने का मिलेगा मौका, चेक करें कितना होगा GMP

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले हफ्ते निवेशकों को 8 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। नए आईपीओ की बात करें, तो अगले हफ्ते सिर्फ एक नया इश्यू आ रहा है। इसके अलावा, पहले से खुले हुए 7 दूसरे आईपीओ में भी निवेशक बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे हैं। आइए जानते हैं कि ये आईपीओ कौन-से हैं और इनका क्या GMP चल रहा है।

भारती हेक्साकॉम आईपीओ (Bharti Hexacom IPO)

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 5 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है। यह 4,275 करोड़ रुपए का आईपीओ है। आईपीओ में शेयर की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी। शनिवार को ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 570 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 37 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

टीएसी इन्फोसेक आईपीओ (TAC Infosec NSE SME)

यह आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल को बंद होगा। यह 29.99 करोड़ रुपए का आईपीओ 24.86 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 106 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 110 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 103.77 फीसदी के प्रीमियम के साथ 216 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

अलुविंड आर्किटेक्चरल आईपीओ (Aluwind Architectural NSE SME IPO)

अलुविंड आर्किटेक्चरल का 29.70 करोड़ रुपए का आईपीओ 28 मार्च को खुला था और 4 अप्रैल को बंद होगा। यह आईपीओ 0.38 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 45 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सोल्यूशंस आईपीओ (Creative Graphics Solutions NSE SME IPO)

क्रिएटिव ग्राफिक्स सोल्यूशंस का 54.40 करोड़ रुपए का आईपीओ 28 मार्च को खुला था और 4 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 52 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। यह आईपीओ 0.96 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

येस ऑप्टिक्स आईपीओ (Yash Optics & NSE SME)

यह 53.15 करोड़ रुपए का आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 3 अप्रैल को बंद होगा। यह आईपीओ 0.92 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 81 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 23 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

जय कैलाश नमकीन आईपीओ (Jay Kailash Namkeen BSE SME)

यह 11.93 करोड़ रुपए का आईपीओ 28 मार्च को खुला था और 3 अप्रैल को बंद होगा। यह आईपीओ 1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 73 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 38 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

के2 इंफ्राजेन आईपीओ (K2 Infragen NSE SME)

यह आईपीओ 28 मार्च को खुला था और 3 अप्रैल को बंद होगा। यह इश्यू 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 119 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

रेडियोवाला आईपीओ (Radiowalla NSE SME)

यह 14.25 करोड़ रुपए का आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल को बंद होगा। यह आईपीओ 15.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 76 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 43 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 56.58 फीसदी के प्रीमियम के साथ 119 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News