संसद में बोले हरदीप पुरी- US में तो 50% महंगा हुआ पेट्रोल, भारत में सिर्फ 5 फीसदी

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 04:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को संसद में बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, “मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में ये केवल 5% बढ़ा है।”

पुरी ने कहा, "जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की। हमने कुछ कदम उठाए हैं और अधिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं। 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया। टैक्सेशन केवल एक पहलू है, हमें उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है।”

14 मार्च को चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News