कल से लंबी छुट्टियों के बीच सिर्फ एक ट्रेडिंग डे, जानिए कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार कल से लंबे अवकाश के लिए बंद रहने वाला है। 9 अप्रैल, 2025 को ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार 11 अप्रैल को छोड़कर लगातार 4 दिन बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ 11 अप्रैल, शुक्रवार को ही बाजार खुलेगा, बाकी सभी दिन छुट्टियों और वीकेंड की वजह से ट्रेडिंग नहीं होगी।

छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

  • 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती – बाजार बंद
  • 12-13 अप्रैल (शनिवार-रविवार): सप्ताहांत – बाजार बंद
  • 14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती – बाजार बंद
  • 15 अप्रैल (मंगलवार): ट्रेडिंग डे

इस तरह 9 अप्रैल के बाद निवेशकों को 15 अप्रैल तक इंतजार करना होगा, क्योंकि इस बीच सिर्फ एक दिन ही (11 अप्रैल) कारोबार होगा।

ग्लोबल मार्केट से असर संभव

इस अवकाश के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नियमित कारोबार जारी रहेगा। यदि इस अवधि में वैश्विक स्तर पर किसी बड़ी घटना या अस्थिरता की स्थिति बनती है, तो इसका सीधा असर 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती रुझानों में देखने को मिल सकता है। इसलिए 15 अप्रैल का ट्रेडिंग सेशन विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है।

किन सेगमेंट्स में रहेगा अवकाश?

बीएसई और एनएसई की छुट्टी सूची के अनुसार, महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती के मौके पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News