दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर जबरदस्त उलटफेर, अंबानी व अडानी टॉप-10 से बाहर

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 10:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की कुर्सी एक ही दिन में हिल गई और वह पहले से तीसरे नंबर पर फिसल गए। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गुरुवार को बेजोस की नेटवर्थ में 2.66 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक झटके में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनकी नेटवर्थ अब 202 अरब डॉलर रह गई है। दूसरी ओर अरनॉल्ट की नेटवर्थ 3.16 अरब डॉलर की तेजी के साथ 206 अरब डॉलर पहुंच गई। एलन मस्क की नेटवर्थ में भी गुरुवार को 1.86 अरब डॉलर की तेजी आई और वह 204 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। वहीं मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हैं।

PunjabKesari

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से सात की नेटवर्थ में गुरुवार को गिरावट आई। लैरी एलिसन ने सबसे ज्यादा 5.74 अरब डॉलर की गिरावट आई। केवल अरनॉल्ट, मस्क और वॉरेन बफे की नेटवर्थ में तेजी आई। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (166 अरब डॉलर) के साथ चौथे, लैरी पेज (153 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (151 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (132 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद माइकल डेल की नेटवर्थ में गुरुवार को 5.74 अरब डॉलर की गिरावट आई।

PunjabKesari

अंबानी और अडानी का हाल

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी गुरुवार को गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में 1.10 अरब डॉलर की गिरावट आई। अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 40.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ 21.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News