रिजल्ड डे पर अडानी ने गंवाए 24.9 अरब डॉलर, मुकेश अंबानी को भी लगा बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 10:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनावों में अपेक्षित परिणाम नहीं आने से मंगलवार को शेयर बाजार धराशायी हो गया। सेंसेक्स में चार साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। अडानी ग्रुप के शेयरों में 21 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 24.9 अरब डॉलर यानी करीब 20,79,72,89,25,000 रुपए की गिरावट आई। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 97.5 अरब डॉलर रह गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर फिसल गए हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 13.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह एशिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

PunjabKesari

सोमवार को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था जो मंगलवार को 15.8 लाख करोड़ रुपए रह गया। इस तरह एक दिन में इसमें 3.6 लाख करोड़ रुपए की गिरावट रही। अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे ज्यादा 21.26 फीसदी गिरावट अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) में रही। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 19.35 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.20 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 18.88 फीसदी, अडानी पावर में 17.27 फीसदी और अडानी विल्मर में 9.98 फीसदी गिरावट आई। इसी तरह एनडीटीवी में 18.52 फीसदी, एसीसी में 14.71 फीसदी और अंबूजा सीमेंट्स में 16.88 फीसदी की गिरावट रही। अडानी हाल में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए थे लेकिन उनकी बादशाहत कुछ दिन ही टिक पाई। हालांकि अंबानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को 8.99 अरब डॉलर यानी 7,50,78,59,15,500 रुपए की गिरावट आई। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 7.53% गिरावट रही।

PunjabKesari

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट 207 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉनी के फाउंडर जेफ बेजोस 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे और एलन मस्क 201 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 170 अरब डॉलर के साथ चौथे, लैरी पेज (155 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News