17% तक लुढ़के अडानी ग्रुप के शेयर, डूबे ₹1.5 लाख करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 10:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एग्जिट पोल से उलट आ रहे चुनाव नतीजों के चलते शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है। खासकर अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि चुनाव के नीतजों के बाद ही कोई फैसला लें। सुबह 9:45 बजे ग्रुप की मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए घट गई।

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर धड़ाम

  • अडानी ग्रीन -17 फीसदी
  • अडानी एनर्जी -13 फीसदी
  • अडानी एंटरप्राइजेज -10 फीसदी
  • अडानी पावर -13 फीसदी
  • एनडीटीवी -13 फीसदी

डूबे 1.5 लाख करोड़ रुपए

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। इनकी मार्केट कैप 19.45 लाख करोड़ रुपए से घटकर 18 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।

मई 2024 में अडानी पोर्ट्स ने 35.8 एमएमटी कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया जो सालाना आधार पर लगभग फ्लैट रहा। कंपनी के मुताबिक अप्रैल और मई में उसे लगभग 6 एमएमटी कार्गो वॉल्यूम का नुकसान हुआ लेकिन कारोबार फिर से शुरू हुआ है तो आने वाले महीनों में इस नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

कंपनी के मुंद्रा बंदरगाह पर मई में 17.6 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) कार्गो वॉल्यूम रहा जो देश के किसी भी पोर्ट पर एक महीने में सबसे अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News