अमीरों की लिस्ट में फिर हुआ उलटफेर, गौतम अडानी ने एक ही दिन में पलट दी बाजी

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी रही। इससे दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से सभी की नेटवर्थ में तेजी रही। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 24.9 अरब डॉलर की गिरावट आई थी और वह 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए थे लेकिन बुधवार को अडानी ग्रुप के अधिकांश शेयरों में तेजी रही। इससे अडानी की नेटवर्थ में 5.59 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 103 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 18.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। एशिया के अमीरों में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अंबानी की नेटवर्थ में बुधवार को 2.20 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 109 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट 212 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 4.46 अरब डॉलर की तेजी रही। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 204 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे और एलन मस्क 201 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 176 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 6.24 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 47.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। लैरी पेज 155 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 154 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। स्टीव बाल्मर (147 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (146 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (137 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। माइकल डेल 109 अरब डॉलर के साथ 12वें और अमेरिका की एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के फाउंडर जेंसन हुआंग 107 अरब डॉलर के साथ 13वें नंबर पर हैं। हुआंग की नेटवर्थ में इस साल सबसे ज्यादा 63.4 अरब डॉलर की तेजी आई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News