माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी Nvidia, 3.34 ट्रिलियन डॉलर हुआ मार्केट कैप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 10:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 3.5 फीसदी तेजी आई और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 0.5 फीसदी और ऐपल (Apple) के शेयरों में 1.1 फीसदी गिरावट आई। माइक्रोसॉफ्ट 3.32 ट्रिलियन डॉलर के साथ अब दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। ऐपल 3.27 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है। एनवीडिया के शेयरों में इस साल 174 फीसदी तेजी आई है जबकि पिछले साल यह 239 फीसदी चढ़ा था। साल की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 262% और प्रॉफिट में 462% की तेजी आई।

एआई चिप की डिमांड में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा सेंटा क्लारा हेडक्वार्टर वाली कंपनी एनवीडिया को हुआ है। दुनिया में एआई चिप की बिक्री में एनवीडिया की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। यही वजह है कि दुनिया के एनालिस्ट्स को लगता है कि कंपनी का शेयर अभी और ऊपर जा सकता है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग ने हाल में कहा था कि एनवीडिया साल 2026 में अपना सबसे एडवांस्ड एआई चिप प्लेटफॉर्म Rubin लॉन्च करेगी। यह Blackwell का स्थान लेगा जो डेटा सेंटर्स को चिप सप्लाई करता है। इसे मार्च में लॉन्च किया गया था और तब कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पावरफुल चिप बताया था।

अंबानी-अडानी से आगे निकले हुआंग

ताइवान में पैदा हुआ हुआंग ने साल 1993 में एनवीडिया की स्थापना की थी। इस कंपनी में उनकी 3.5% हिस्सेदारी है। एनवीडिया के शेयरों में तेजी से हुआंग की नेटवर्थ भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। इस साल वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक हुआंग की नेटवर्थ इस साल 74.9 अरब डॉलर बढ़ी है। वह 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं। गौतम अडानी 108 अरब डॉलर के साथ 14वें नंबर पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News