Bajaj Housing Finance ने तोड़े रिकॉर्ड, बनी देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को 114 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपए पर लिस्‍ट हुए थे। हालांकि लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों में पिछले दो दिनों से जोरदार तेजी देखी जारी रही। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप अब सभी लिस्टेड हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से अधिक हो गया है। इसका मतलब है कि बाजार में इसकी कुल मूल्यांकन बाकी सभी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपए के पार जा चुका है। इसके साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई।

टॉप 10 हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का मार्केट कैप 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 1,51,239.10 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है। इसके बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) 37,398.78 करोड़ रुपए, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) 27,823.89 करोड़ रुपए, आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) 19,972.10 करोड़ रुपए, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) 16,573.21 करोड़ रुपए, आवास फिनांसर्स (AAVAS Financiers) 14,419.20 करोड़ रुपए, कैन फ़िन होम्स (Can Fin Homes) 11,806.78 करोड़ रुपए, इंडिया शेल्टर (India Shelter) 7,819.98 करोड़ रुपए, रेप्को होम फ़ाइनेंस (Repco Home) 3,492 करोड़ रुपए, स्टार हाउसिंग (Star Housing) 382.16 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News