ऑल टाइम हाई पर Nifty, निवेशकों को 7,16,066 लाख करोड़ का फायदा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली : शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी में Sensex का मार्किट कैप 7 लाख 16 हजार 66 करोड़ रूपए बढ़ गया है और निवेशकों को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन के दौरान 7,16,066 लाख करोड़ रूपए का फायदा हुआ। शुक्रवार को Sensex 1.62 प्रतिशत चढ़ कर 1292.92 अंकों की तेजी के साथ 81,332.72 अंक पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज एक Nifty 1.76 प्रतिशत चढ़ कर 428.75 की तेजी के साथ  24,834.85 अंक के आल टाइम हाई पर बंद हुआ और बंद होने से पहले Nifty ने 24,861.15 का नया रिकार्ड भी बनाया है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस के दौरान बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी और बाजार बजट के बाद से ही लगातार नेगेटिव रख दिखा रहा था लेकिन इस सप्ताह में निफ्टी ने कुल मिला कर 1.50 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। बाजार ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस के दौरान आई गिरावट को एक दिन में ही कवर कर लिया और पांच दिन में 366.50 अंक की तेजी दिखाई।  25  जुलाई  को सेंसेक्स का मार्किट कैप 44982435 लाख करोड़ रूपए था जो 26 जुलाई को बढ़ कर 45698501 लाख  करोड़ रूपए  हो गया है।

निर्मला सीता रमन के भरोसे के बाद लौटी बाजार में तेजी

दर असल बजट पेश होने के दिन से ही बाजार  Long Term Capital Gain Tax  को लेकर काफी नेगेटिव था. निवेशकों को लग रहा था कि Long Term Capital Gain Tax में की गई ढाई फीसदी की वृद्धि के बाद निवेशकों को नुकसान होगा। बाजार में फैली इस अवधारण के कारण सबसे पहले सी बी डी टी (CBDT) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्थिति स्पष्ट की और इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने  विभिन्न न्यूज  चैनल्स को दिए गए इंटरव्यू में कैपिटल गेन टैक्स को सरल बनाने डिटेल  में जानकारी दी और यह भी बताया कि कैसे यह टैक्स  निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता  है।

यूरोपीय बाज़ारों में तेजी, अमरीका से भी आए अच्छी खबर

दर असल शुक्रवार को यूरोपीय बाज़ारों में भी जबरदस्त तेजी दिखने को मिली है और इसका फायदा भी भारतीय बाजार को हुआ।  यू के का स्टॉक मार्किट इंडेक्स एफ टी एस ई  ( FTSE ) 53.94  अंक की तेजी के साथ 8,242.06 अंक पर कारोबार कर रहा है जबकि फ़्रांस का इंडेक्स सी ए सी ( CAC)  60.98 अंक की तेजी के साथ 7,488.00 अंक और जर्मनी का इंडेक्स डी ए एक्स ( DAX)  44.29 अंक की तेजी के साथ 18,345.92 अंक पर कारोबार कर रहा है। इस से भी भारतीय निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। कल ही अमरीका में निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाले जॉब मार्किट के आंकड़े आए हैं और इस से भी निवेशक आगे बाजार में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News