एविएशन क्षेत्र में नया दौर शुरू, सिंधिया बोले- घरेलू एयरलाइनों के पास होंगे 1500 विमान

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में नागर विमानन का भविष्य उज्जवल बताया बताया है। उन्होंने देश के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की शुरुआत होने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में घरेलू एयरलाइनों के पास विमानों की संख्या 1500 तक पहुंच जाएगी, वर्तमान में यह 720 है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि नागर विमानन क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि में अपना योगदान दे रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने एयर इंडिया समेत अन्य एयरलाइन्स की ओर से बड़ी संख्या में विमानों की खरीद के लिए दिए गए ऑर्डर का भी जिक्र किया।

नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- एविएशन सेक्टर में भारत ऊंचा लक्ष्य लेकर चल रहा

दिल्ली हवाई अड्डे पर चौथे रनवे और ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज (ईसीटी) के उद्घाटन से पहले मंत्री ने कहा, ''भारत ऊंचा लक्ष्य लेकर चल रहा है... , यह (नागर विमानन क्षेत्र के) विकास के चरण की शुरुआत है।" सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डायल (DIAL) से अक्टूबर तक चौथा टर्मिनल तैयार करने को कहा है। जीएमआर समूह के समूह अध्यक्ष जीएम राव ने कहा कि ईसीटी और चौथे रनवे से परिचालन दक्षता बढ़ाने और क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। वह हवाई अड्डे पर चौथे रनवे और ईसीटी के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News