FY24 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21% की बढ़ोतरी के साथ 13.70 लाख करोड़ रहा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 11:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः चालू वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.66 प्रतिशत बढ़कर 13.70 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपए के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.95 लाख करोड़ रुपए कॉरपोरेट कर (सीआईटी) से मिले। व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की हिस्सेदारी 6.73 लाख करोड़ रुपए रही। इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल है।
चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान के 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से 18.23 लाख करोड़ रुपए जमा होने की उम्मीद है। इसमें व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक 2.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के ‘रिफंड’ भी जारी किए जा चुके हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13,70,388 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,35,754 करोड़ रुपए था।