भारत ने इस साल अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी का निर्यात किया: AISTA
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने चालू विपणन वर्ष 2024-25 में अप्रैल माह तक 4.24 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। इसमें से 92,758 टन की अधिकतम खेप सोमालिया को भेजी गई है। व्यापार निकाय एआईएसटीए ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। भारत में विपणन वर्ष 2024-25 के लिए चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी, 2025 को दी गई थी। निर्यात के लिए अनुमति कुल मात्रा 10 लाख टन है।
अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के अनुसार, मिलों ने चालू विपणन वर्ष में 30 अप्रैल तक कुल 4,24,089 टन चीनी का निर्यात किया है। इसमें से इस साल अप्रैल तक सफेद चीनी का निर्यात 3.27 लाख टन, परिष्कृत चीनी का 77,603 टन और कच्ची चीनी का 18,514 टन रहा है। इसमें कहा गया है कि करीब 25,000 टन चीनी की लोडिंग चल रही है। अब तक किए गए कुल निर्यात में से, अधिकतम खेप सोमालिया को 92,758 टन, उसके बाद अफगानिस्तान को 66,927 टन, श्रीलंका को 60,357 टन और जिबूती को 47,100 टन की खेप भेजी गई है।
बयान में कहा गया, ‘‘मौजूदा निर्यात परिदृश्य को देखते हुए, एआईएसटीए को केंद्र सरकार की अनुमति की 10 लाख टन की मात्रा में से 8,00,000 टन चीनी के निर्यात की उम्मीद है।'' एआईएसटीए ने वर्ष 2025-26 सत्र के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में वृद्धि के अनुरूप चीनी के न्यूनतम विक्रय मूल्य में वृद्धि की मांग की। इसने सरकार से एथनॉल के खरीद मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का भी आग्रह किया।