Tata पावर को सीजीपीएल के विलय के लिए NCLT की मंजूरी
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसे अपने साथ कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) के विलय के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे सीजीपीएल तथा टाटा पावर के विलय के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 31 मार्च, 2022 को आदेश जारी किया।
सीजीपीएल टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और गुजरात के मुंद्रा में 4000 मेगावाट क्षमता वाले बिजली संयंत्र का संचालन करती है।