Closing Bell: सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 81,330 पर हुआ बंद, निफ्टी 24,660 के पार

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (14 मई) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स करीब 182 अंक चढ़कर 81,330 पर और निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 24,666 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 5% की तेजी है। वहीं, जोमैटो, एयरटेल टेक महिंद्रा, M&M के शेयरों में करीब 2% का उछाल है। जबकि, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और HUL का शेयर 1.5% नीचे हैं।

13 मई को विदेशी निवेशकों ने 4,274 करोड़ की खरीदारी की

  • 13 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 476.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जबकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,273.80 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • मई में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 8,626.85 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 19,463.62 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 28,228.45 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।

मंगलवार को बाजार का हाल

हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 1282 अंक (1.55%) गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 346 अंक (1.39%) की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News