Morgan Stanley की नई रिपोर्ट ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन, BSE Sensex पर कर दी ये भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की नई रिपोर्ट ने शेयर बाजार निवेशकों को टेंशन में डाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स के लिए अपना टारगेट 12 प्रतिशत घटाकर 82,000 कर दिया है। पहले यह 93,000 रखा गया था। हालांकि, यह टारगेट भी मौजूदा स्तरों से लगभग 7% अधिक है और इसके पूरा होने की संभावना 50 प्रतिशत आंकी गई है।
क्यों घटाया टारगेट?
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि उन्होंने कंपनियों की कमाई का अनुमान करीब 13 फीसदी तक घटाया है। ग्लोबल मार्केट्स में सुस्ती का असर भारत की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है, भले ही भारत फिलहाल बाकी देशों की तुलना में बेहतर कर रहा हो लेकिन BSE सेंसेक्स का मूवमेंट वैसा नहीं रहने वाला, जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था। यही वजह है कि Morgan Stanley ने इसमें 12 फीसदी की कटौती की है।
बड़े शेयरों की तरफ बढ़ रहा झुकाव
रिपोर्ट के अनुसार, अब बाजार का फोकस ‘मैक्रो’ फैक्टर्स से हटकर स्टॉक सिलेक्शन पर आ गया है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने पोर्टफोलियो में एक्टिव पोजीशन को भी घटाया है। सेक्टर के हिसाब से बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने फाइनेंशियल्स, कंज़्यूमर साइक्लिकल्स (जैसे ऑटो और ड्यूरेबल्स) और इंडस्ट्रियल सेक्टर को वरीयता दी है। वहीं, एनर्जी, मटीरियल्स, यूटिलिटीज और हेल्थकेयर सेक्टर्स को उन्होंने कमजोर कैटेगरी में रखा है। साथ ही, स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों के मुकाबले अब उनका झुकाव बड़े शेयरों की तरफ बढ़ गया है।
मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था अगर फिस्कल डिसिप्लिन बनाए रखती है, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में तेजी आती है और रियल ग्रोथ व रियल इंटरेस्ट रेट के बीच फासला संतुलित रहता है, तो सेंसेक्स अपने नए लक्ष्य तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2028 तक सेंसेक्स की कमाई (Earnings) सालाना औसतन 16 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।
अगर हालात उम्मीद से बेहतर रहे तो सेंसेक्स 91,000 तक जा सकता है
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं- जैसे कि सरकार बड़े सुधार लागू करती है, जीएसटी दरों में कटौती होती है और कृषि कानूनों को लेकर ठोस प्रगति होती है तो सेंसेक्स 91,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बुलिश परिदृश्य की संभावना केवल 30% ही है।
गौरतलब है कि मार्च 2025 में मॉर्गन स्टैनली ने इसी परिदृश्य में सेंसेक्स के 105,000 तक जाने का अनुमान जताया था, लेकिन अब इसे संशोधित कर 91,000 कर दिया गया है।