Big Warning! ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले जिम क्रैमर ने बाजार को लेकर दी अब ये बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी व मार्केट विश्लेषक जिम क्रैमर ने एक बार फिर बाजार को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। 'ब्लैक मंडे' की उनकी भविष्यवाणी सोमवार को सच साबित हुई, जब ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। अब क्रैमर ने मंदी की आशंका जताई है, जिससे निवेशकों की चिंता और गहरा गई है। हालांकि उन्होंने सलाह दी है कि घबराहट में आकर शेयर न बेचें, बल्कि सोच-समझकर फैसला लें।

क्या कहा क्रैमर ने 

क्रैमर का मानना है कि टैरिफ नीति अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती जरूर बन सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि देश किसी महामंदी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि मौजूदा आर्थिक संस्थाएं अब भी मजबूत स्थिति में हैं और प्रणालीगत संकट की संभावना कम है।

अपनी रिपोर्ट में क्रैमर ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि पूरी अर्थव्यवस्था फेल हो जाएगी और न ही यह मानता हूं कि हमारे बड़े बैंक धाराशायी हो जाएंगे। हां, मौजूदा हालात मेरे लिए चिंताजनक हैं। राष्ट्रपति की गलत आर्थिक नीतियों के कारण मंदी की आशंका जरूर है लेकिन मेरा मानना है कि हम इस स्थिति से उबरने में सफल रहेंगे।"

शेयर बाजार को शांत कर सकते हैं ट्रंप

क्रैमर ने कहा कि ट्रंप चाहे तो शेयर बाजार को शांत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें तीन काम करने होंगे- महंगाई को काबू में रखना होगा, नए व्यापार सौदे जल्दी करने होंगे, नौकरियों को स्थिर बनाए रखना होगा। क्रैमर ने कहा कि अगर ट्रंप व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने की जगह चीन को मजा चखाने या मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में वापस लाने पर ज्यादा फोकस करते हैं, तो निवेशकों की परेशानी बढ़ सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News