Midcap-Smallcap इंडेक्स में तेजी से निवेशकों को हुआ फायदा, संपत्ति में बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में 3 अप्रैल को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद सेंसेक्स 322 अंक गिरा, जबकि निफ्टी 23,250 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, छोटे और मझोले शेयरों में मजबूती बनी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.31% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76% चढ़कर बंद हुए, जिससे निवेशकों को करीब 33,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

अमेरिका ने भारत पर 27% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिससे आईटी, ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हुई, जबकि फार्मा, यूटिलिटी, पावर और टेलीकॉम शेयरों में तेजी देखी गई। अमेरिकी सरकार ने भारतीय फार्मा सेक्टर को फिलहाल टैरिफ से छूट दी है।

निवेशकों को ₹33,000 करोड़ का फायदा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3 अप्रैल को बढ़कर 413.31 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन 412.98 लाख करोड़ रुपए था। इस बढ़त के साथ निवेशकों की संपत्ति में करीब 33,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें पावर ग्रिड 4.34% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा। इसके अलावा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.82% से 3.26% तक की बढ़त दर्ज हुई।

सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर शेयर

सेंसेक्स के 17 शेयरों में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 3.98% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.64% से 3.84% तक की गिरावट देखी गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News