निवेशकों को 6,44,061 करोड़ का फायदा, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रॉनिक्स टैरिफ में राहत ने ग्लोबल मार्केट्स में नई ऊर्जा भर दी है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। टैरिफ में रोक के फैसले ने निवेशकों में नया जोश भर दिया है। कारोबारी सप्ताह की शुरुआत जोरदार रही, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.44 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 6.44 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। 

बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 1605.57 प्वाइंट्स यानी 2.14% की तेजी के साथ 76762.83 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 477.25 प्वाइंट्स यानी 2.09% उछलकर 23305.80 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 76,907.63 और निफ्टी 23,368.35 तक पहुंचा था यानी सेंसेक्स में 1750.37 और निफ्टी 50 में आज 539.8 अंकों की तेजी आई।

निवेशकों की दौलत में 6.44 लाख करोड़ रुपए का उछाल

11 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,01,55,574.05 करोड़ रुपए था। आज यानी 15 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 4,07,99,635.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 6,44,061.7 करोड़ रुपए बढ़ गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News