मिस्त्री ने टाटा से अपनी विदाई के दो साल पूरे होने पर स्टार्टअप कोष की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 02:46 PM (IST)

मुंबईः अरबपति भाइयों साइरस और शापोर मिस्त्री ने स्टार्टअप कोष मिस्त्री वेंचर्स एलएलपी शुरू करने की घोषणा की है। यह कोष स्टार्टअप प तंत्र के वित्तपोषण और विकास में मदद करेगा। टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने के दो साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को मिस्त्री ने इस कोष की घोषणा की। नई कंपनी को साइरस और उनके बड़े भाई शापोर प्रर्वितत करेंगे। दोनों ही शापोरजी पल्लोनजी समूह के प्रवर्तक हैं जिसकी टाटा संस में 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चौथे सबसे अमीर भारतीयों (सामूहिक रूप से) द्वारा प्रर्वितत इस नए उपक्रम में नकदी की कमी नहीं रहेगी। फोर्ब्स की 2018 की सूची के अनुसार मिस्त्री परिवार देश में चौथा सबसे अमीर परिवार है। इनकी कुल संपदा 18.7 अरब डॉलर की है।

साइरस मिस्त्री कार्यालय ने बयान में कहा कि यह नया उद्यम कंपनियों को रणनीतिक ज्ञान और सलाह देगा। नए उपक्रमों के विकास में मदद करेगा और देश और विदेश के स्टार्टअप को शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराएगा। समझा जाता है कि मिस्त्री बंधु इस नए उपक्रम में कई सौ करोड़ रुपए डालने को तैयार हैं। साइरस मिस्त्री व्यक्तिगत रूप से इसका कामकाज देखेंगे।

बयान में कहा गया है कि आशीष अय्यर नई कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे। अय्यर इससे पहले बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में वैश्विक लीडर (रणनीतिक प्रैक्टिस) रह चुके हैं। बयान में साइरस मिस्त्री के हवाले से कहा गया है कि अय्यर विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियों में काम कर चुके हैं और उनके पास विभिन्न चीजों मसलन रणनीति, गो टु मार्केट, डिजिटल और नवप्रवर्तन का खासा अनुभव है और मैं उनके को लेकर काफी रोमांचित हूं।

मिस्त्री वेंचर्स के लिए अपने दृष्टिकोण का खुलासा करते हुए मिस्त्री ने कहा, ‘‘हमारा इरादा सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के साथ मुनाफे का है। यह चीज हमारे द्वारा प्रर्वितत या हमारी भागीदारी वाले सभी उपक्रमों के साथ जुड़ी होगी।’’ अपनी रुचि के क्षेत्रों का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि मिस्त्री वेंचर्स कंपनियों में निवेश करने तक सीमित नहीं रहेगी। कई प्रमुख वैश्विक और स्थानीय प्रवृत्ति की व्याख्या और उनके उद्योग और कंपनियों पर पडऩे वाले प्रभाव को समझने के बाद हम उन कारोबार को आगे बढऩे में मदद देंगे, भागीदारी करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करेंगे। 

मिस्त्री ने कहा कि कंपनी स्टार्टअप्स की सहायता के लिए संरक्षण और उन्हें विशिष्ट प्रकार की क्षमता प्रदान करने में मदद करेगी। इससे स्टार्टअप्स को कारोबार के क्षेत्र में उचित रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News