RBI के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, ''केंद्र सरकार ने टी रविशंकर को तीन मई, 2024 से एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है।''

रविशंकर को मई, 2021 में तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। वह 1990 में आरबीआई में शामिल हुए थे और उन्होंने बीते वर्षों के दौरान केंद्रीय बैंक में विभिन्न पदों पर काम किया। डिप्टी गवर्नर के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। उन्होंने सरकारी बॉन्ड बाजार और ऋण प्रबंधन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के सलाहकार (2005-11) के रूप में भी काम किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल की उपाधि हासिल की हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News