जिंदल स्टेनलेस सितंबर तक जिंदल कोक में बेचेगी अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः जिंदल स्टेनलेस का लक्ष्य इस साल सितंबर तक जिंदल कोक में अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा करने का है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहले चरण में उसने जिंदल कोक में 4.87 प्रतिशत शेयर 36.49 करोड़ रुपए से अधिक में बेचे हैं। इन शेयरों को जेएसएल ओवरसीज लिमिटेड ने उसी कीमत पर खरीदा था। वहीं जिंदल स्टेनलेस ने स्पेन की इकाई लेबरजिंदल में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है। 

कंपनी के निदेशक मंडल ने जनवरी में स्पेन स्थित अनुषंगी कंपनी इबरजिंदल एस.एल. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण और इसकी अनुषंगी कंपनी जिंदल कोक लिमिटेड (जेसीएल) में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने जेसीएल में 4.87 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए 26 मार्च, 2024 को जेएसएल ओवरसीज लिमिटेड (जेओएल) के साथ शेयर खरीद समझौता किया। 

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने 10 रुपए अंकित मूल्य के 15,80,000...इक्विटी शेयर को 231 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 36,49,80,000 रुपए में जेओएल को हस्तांतरित कर दिया है।'' जेएसएल ने कहा कि यह लेनदेन 30 सितंबर, 2024 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है। जेसीएल का 31 मार्च, 2023 तक कारोबार 1,993 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News