टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का EV चार्जिंग स्टेशन के लिए शेल इंडिया से करार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने देशभर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए शेल इंडिया मार्केट्स के साथ समझौता किया है। टाटा मोटर्स की इकाई टीईपीएम ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस गठजोड़ के तहत शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन नेटवर्क और भारतीय सड़कों पर टाटा की 1.4 लाख से ईवी से प्राप्त आंकड़ों का लाभ उठाया जाएगा। इससे यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की जरूरत है। 

टीपीईएम के मुख्य रणनीति अधिकारी बालाजे राजन ने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य मौजूदा चार्जिंग ढांचे को विकसित करना है। यह देश में ईवी को मुख्यधारा में अपनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब ग्राहक आधार का विस्तार जारी है।” शेल इंडिया मार्केट्स के निदेशक संजय वर्के ने कहा कि कंपनी सुविधा, सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूलता को प्राथमिकता देने वाले एकीकृत समाधान पेश करके ईवी चार्जिंग अनुभव को परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News