MF की इक्विटी खरीद 2024 में पहली बार 4 ट्रिलियन रुपए से अधिक होगी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड (MF) की इक्विटी खरीद 2024 में दोगुनी से अधिक बढ़कर पहली बार 4 ट्रिलियन रुपए से ऊपर पहुंच गई। यह तेज वृद्धि लगातार दो वर्षों में 1.5 ट्रिलियन रुपए से अधिक निवेश के बाद हुई है। पिछले तीन वर्षों में से दो वर्षों 2022 और 2024 में MF के पास इक्विटी बाजार में सबसे बड़े संस्थागत खरीदार हैं। 2023 में वे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) से थोड़े ही पीछे थे। MF द्वारा इक्विटी खरीद में तेज उछाल इक्विटी और हाइब्रिड MF योजनाओं में रिकॉर्ड प्रवाह के कारण आया है। लगातार व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) प्रवाह ने भी MF की क्रय शक्ति में इजाफा किया है।
नवंबर तक, सक्रिय इक्विटी योजनाओं ने 2024 में निवेशकों से 0.5 ट्रिलियन रुपए जुटाए थे। इसकी तुलना में, पूरे 2023 में निवेश 1.6 ट्रिलियन रुपए रहा। एमएफ की बढ़ती इक्विटी खरीद क्षमता ने एफआईआई की बढ़ती बिक्री के दौर में बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हुआ है।
मिराए एसेट एमएफ ने एक रिपोर्ट में कहा, “घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) इक्विटी सेकेंडरी मार्केट में मजबूत खरीदार थे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मामूली तौर पर शुद्ध खरीदार बन गए। एमएफ में मासिक एसआईपी प्रवाह में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और अक्टूबर, 2024 में यह 25,000 करोड़ रुपए को पार कर गया। उल्लेखनीय रूप से, एमएफ ने 2024 में डीआईआई द्वारा शुद्ध प्रवाह में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान दिया।”
बढ़ते एमएफ प्रवाह ने बाजार को पिछले साल ताजा इक्विटी के रिकॉर्ड जारी करने की अनुमति दी है। रिपोर्ट में कहा गया है, “वर्ष 2024 में रिकॉर्ड प्राथमिक निर्गम (3.4 ट्रिलियन रुपए) देखे गए। हम इस गति को 2025 तक जारी देख सकते हैं और मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए मांग को बनाए रख सकते हैं।”