20 रुपए से कम के इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, दे चुका है 892% रिटर्न
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:17 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज उछाल देखने को मिला। दोपहर 1:45 बजे बीएसई सेंसेक्स 303 अंकों की बढ़त के साथ 78,270 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी के माहौल में कई कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा। स्मॉलकैप कंपनी ओके प्ले लिमिटेड के शेयरों ने भी आज निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। 20 रुपए से कम के इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर चौंका दिया है। पिछले पांच वर्षों में इस शेयर की कीमत में 892% की बढ़त हुई है।
स्कूल फर्नीचर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, खिलौने और ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी में हाल ही में प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी इस कंपनी में अच्छी-खासी हिस्सेदारी ले रखी है। ओके प्ले इंडिया (OK Play India) के शेयर मंगलवार को 16.30 रुपए पर खुले और कुछ ही देर में 5% चढ़कर 16.68 रुपए पर पहुंच गए।
प्रमोटर्स की 53% हिस्सेदारी
ट्रेडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2024 तक इस स्मॉलकैप स्टॉक में 53.9% हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 15.5% होल्डिंग थी। सितंबर 2024 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 18.1% थी। ओके प्ले इंडिया में 30.6% हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 588.69 करोड़ रुपए है। वहीं, इसका प्रॉफिट टू अर्निंग रेश्यो (P/E) 463.33 है।
5 साल में 892% रिटर्न
ओके प्ले इंडिया के शेयर ने एक महीने में निवेशकों को 32 फीसदी रिटर्न दिया है। 6 महीने की अवधि में इसकी कीमत में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, जबकि एक साल की अवधि में निवेशकों को 11 फीसदी का मुनाफा मिला है। अगर पांच साल के लॉन्ग टर्म की बात करें तो, इस अवधि में इस पेनी स्टॉक ने 892 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52-वीक हाई 21.50 रुपए और 52-हफ्ते का निम्नतम स्तर 10.62 रुपए है।