17 रुपए के शेयर ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, 1 लाख का निवेश ₹30 लाख बना

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर जो वर्तमान में आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से लिस्टेड है, एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है। इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। चार साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश आज ₹30 लाख में बदल चुका है, जो कि लगभग 30 गुना की वृद्धि है। इस अवधि में स्टॉक की कीमत ₹17.25 से बढ़कर अब ₹517 पर कारोबार कर रही है।

क्या है डिटेल

गुरुवार को बीएसई पर आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर ₹529.95 पर खुला, जो इसके पिछले बंद भाव ₹519.80 से थोड़ा अधिक है। इसके बाद स्टॉक में और उछाल आया और यह 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹545.75 के एक दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के बाद दोपहर के कारोबार तक आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर ₹517 तक फिसल गया था।

स्टॉक स्प्लिट कर रही कंपनी

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका मतलब है कि ₹10 के फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को 1 रुपए के फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक का पूर्ण भुगतान किया जाएगा। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनी का लक्ष्य छोटे निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और अपने शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News