2024 के 10 IPO जिन्होंने लिस्टिंग डे पर निवेशकों का करवाया भारी नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 01:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल प्राइमरी मार्केट में कई आईपीओ ने निवेशकों को मुनाफा भी दिया और कुछ ने भारी नुकसान भी। विभोर स्टील, BLS E-Services और बजाज हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों के आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर निवेशकों के पैसे दोगुना कर दिए, वहीं कुछ अन्य आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया। 2024 के ऐसे 10 आईपीओ पर नजर डालते हैं, जिन्होंने लिस्टिंग डे पर निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।

Deepak Builders & Engineers India Ltd IPO

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 28 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था। 260 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 203 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 20.20 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

J G Chemicals Ltd IPO

जे जी केमिकल्स लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 13 मार्च को लिस्ट हुआ था। 251.2 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 221 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 16.40 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

ACME Solar Holdings Ltd IPO

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 13 नवंबर को लिस्ट हुआ था। 2900 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 289 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 12.40 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

Jana Small Finance Bank Ltd IPO

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 14 फरवरी को लिस्ट हुआ था। 570 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 414 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 11.10 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

EPack Durables Ltd IPO

ईपैक ड्यूरेबल्स लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 30 जनवरी को लिस्ट हुआ था। 640 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 230 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 9.70 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

Gopal Snacks Ltd IPO

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 14 मार्च को लिस्ट हुआ था। 650 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 401 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 9.60 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

R K Swamy Ltd IPO

आर के स्वामी लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 12 मार्च को लिस्ट हुआ था. 423.6 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 288 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 8.80 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

Entero Healthcare Solutions Ltd IPO

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 16 फरवरी को लिस्ट हुआ था। 1600 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 1258 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 8.60 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

Western Carriers (India) Ltd IPO

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 24 सितंबर को लिस्ट हुआ था। 492.9 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 172 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 7.30 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।

Hyundai Motor India Ltd IPO

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 22 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था। 27870.2 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाले IPO का इश्यू प्राइस 1960 रुपए था, जिस पर निवेशकों को 7.20 फीसदी का लिस्टिंग लॉस हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News