90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, लिस्टिंग के बाद खरीदने की मची लूट, 2200 गुना हुआ था सब्सक्राइब
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 12:51 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने आज मंगलवार को कारोबार के दौरान बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरों की शुरुआत की। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 35 रुपए के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 66.50 रुपए पर लिस्ट हुए। जबरदस्त लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई। बता दें कि इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड किया गया है। इसे तीन दिन में करीबन 2200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ दांव लगाने के लिए 17 से 19 दिसंबर के बीच खुला था।
क्या है डिटेल
आईपीओ की कीमत सीमा 33 रुपए से 35 रुपए प्रति शेयर थी, जिसका लॉट साइज 4,000 शेयरों का था। नैकडैक इंफ्रा की 7.28 करोड़ रुपए के आईपीओ को 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां मिलीं। नैकडैक इंफ्रा आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2,635.49 गुना, रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2,503.67 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 236.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
कंपनी का कारोबार
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक निर्माण कंपनी है जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी को 2012 में शामिल किया गया था। कंपनी उत्तराखंड पेय जल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ रजिस्टर्ड है और आईएसओ सर्टिफाइड भी है। एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 45 परियोजनाएं पूरी की हैं। कंपनी सरकारी एजेंसियों और निजी कंपनियों के लिए काम करती है और इसने भारत सरकार और उत्तराखंड के लिए कई परियोजनाएं पूरी की हैं। कंपनी तीसरे पक्ष के बुनियादी ढांचे और निर्माण परियोजनाओं के लिए सब-कॉन्ट्रैक्ट भी लेती है।